< नाबालिग को भगाकर उसके साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार - Janta Ka Sandesh


चमोली। नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भगाकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
पुलिस के मुताबिक बीते दिनों थाना नंदानगर में आकर एक व्यक्ति ने यह सूचना दी कि उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। साथ ही युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म भी किया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज कर दी। लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को नंदानगर-सुतोल मोटरमार्ग पर सगोला के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के उपरान्त न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाडी भेज दिया है।