< माउंट थेलू के आरोहण के लिए दल रवाना - Janta Ka Sandesh


उत्तरकाशी। गंगोत्री गलेशियर की समुद्रतल से 19,692 फीट की ऊंचाई पर स्थित माउंट थेलू के आरोहण के लिए पुणे का छह सदस्य दल गंगोत्री के कनखु बैरियर से रवाना हुआ। यह इस वर्ष का पहला पर्वतारोही दल है, जो कि गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट खुलने के करीब डेढ़ माह बाद गंगोत्री गलेशियर की किसी चोटी के आरोहण के लिए रवाना हुआ है। पुणे के पर्वतारोही दल के साथ उनकी मदद के लिए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के भी दो सदस्य माउंट थेलू के बेस कैंप तक मौजूद रहेंगे। वन दरोगा राजवीर रावत ने बताया की यह पूरा अभियान करीब एक माह का होगा। इसके साथ ही पर्वतारोहियों को गंगोत्री नेशनल पार्क के नियमों से भी अवगत करवाया गया।