< कार शोरूम में लगी भीषण आग, तीन गाड़ियां खाक - Janta Ka Sandesh


हल्द्वानी। मंगलवार सुबह बरेली हाईवे गोरापड़ाव स्थित एक कार शोरूम के परिसर में आग लग गई। आग ने परिसर में खड़ी तीन कारों को चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद जबतक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पहंुची तब तक तीन गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत रही कि  कर्मचारियों ने समय रहते कई अन्य कारों को वहां से हटकर अलग किया। अन्यथा आग लगने की यह घटना से शोरूम को बड़ा नुकसान हो सकता था। फिल्हाल आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
आग लगने के बाद शोरूम परिसर और आसपास का इलाका धुएं से भर गया। इस दौरान बरेली रोड हाइवे पर लोगों की भीड़ लग गई। यह आग शोरूम के पिछले हिस्से स्थित यार्ड में लगी। यार्ड में बड़ी संख्या में गाड़ियां रिपेयर होने के लिए आई थी। इस अग्निकांड में तीन गाड़ियां जलकर पूरी तरह से खाक हो गई हैं। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है।