< ऋषिकेश पहुंची गाडू घड़ा यात्रा, श्रद्धालुओं ने किये दर्शन - Janta Ka Sandesh



12 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट
देहरादून। ऋषिकेश में तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा के दर्शन के लिए आज श्रद्धलाुओं की भारी उमड़ी। दोपहर बाद कलश यात्रा ऋषिकेश से मुनि की रेती के लिए रवाना हुई। मुनि की रेती में विश्राम करने के बाद यात्रा शनिवार को श्रीनगर के लिए रवाना होगी।
बता दे कि श्री बदरीनाथ धाम गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा बृहस्पतिवार की शाम टिहरी जिले के नरेंद्र नगर राज दरबार से निकली थी। शुक्रवार को यानि आज ऋषिकेश में श्रद्धालुओं ने यात्रा के दर्शन का पुण्य प्राप्त हुआ। 11 मई की शाम कई पड़ावों से होते हुए यात्रा बदरीनाथ धाम पहुंचेगी और 12 मई को धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतू खोले जाएंगे।