< राज्य स्तरीय ‘‘रेड रन’’ मैराथन में युवाओं ने दौड़ लगाई, एचआईवी/एड्स जागरूकता का संदेश दिया - Janta Ka Sandesh

देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वावधान में रविवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, खेल विभाग और अन्य सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से राज्य स्तरीय ‘‘रेड रन’’ मैराथन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक करना रहा।

मैराथन का शुभारम्भ प्रातः 7 बजे यामाहा शोरूम (नजदीक पेट्रोल पंप) से हुआ। फ्लैग ऑफ उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त निदेशक डॉ. अमित शुक्ला, उप निदेशक (वित्त, यूसेक्स) श्री महेन्द्र कुमार, श्री अनिल सती तथा खेल विभाग व महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रतिनिधियों ने किया। प्रतियोगिता में 17 से 25 वर्ष आयु वर्ग के करीब 300 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
निर्धारित मार्ग यामाहा शोरूम – ब्रह्मकमल चौक – कैनाल रोड – एनआईईपीवीडी – बाला सुन्दरी मंदिर – स्कॉलरहोम बैक गेट – इन्दरबाबा मार्ग – नियर पाॅलीकिड – यामाहा शोरूम तक रहा।

विजेता प्रतिभागी
मैराथन में विजेताओं को क्रमशः 10,000 रुपये (प्रथम), 7,500 रुपये (द्वितीय) और 5,000 रुपये (तृतीय) की नकद धनराशि प्रदान की जाएगी।
पुरुष वर्ग
प्रथम: अमर दीप, द्वितीय: दिगम्बर कुँवर, तृतीय: मुकेश
महिला वर्ग
प्रथम: अनिषा, द्वितीय: गौरी, तृतीय: तनुश्री चौहान

राष्ट्रीय स्तर पर चमका उत्तराखण्ड

इस अवसर पर महेन्द्र कुमार ने बताया कि ‘‘रेड रन’’ प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वर्ष 2024 में गोवा में आयोजित प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की अंजली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था, जबकि 2023 में सोनिया ने प्रथम स्थान हासिल कर राज्य का गौरव बढ़ाया था।
विशेष सहयोग
आयोजन में कॉलेज के प्रशिक्षक लोकेश, प्रकाश भट्ट, पंकज रावत, हेमराज सिंह, जगदीश पंवार, यूसेक्स स्टाफ और भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहयोग दिया। ‘रेड रन’’ मैराथन, युवाओं ने एचआईवी/एड्स जागरूकता का संदेश दिया

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *