< अग्निशमन धारचुला और एसएसबी की संयुक्त टीम ने पाया टैंकर पर लगी आग पर काबू… - Janta Ka Sandesh

10 हजार लीटर पैट्रोल से भरा था टैंकर

पिथौरागढ़: सोमवार को थाना बलुवाकोट को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नई बस्ती के पास एक कैरोसीन के टैंकर में आग लग गई है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष बलुवाकोट श्रीमती मेघा शर्मा के नेतृत्व में थाना बलुवाकोट पुलिस, फायर यूनिट धारचुला और एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा कैरोसीन से भरे टैंकर पर लगी आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया और किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि होने से बचा लिया गया। टैंकर में 10 हजार लीटर पैट्रोल था, जो कि हरिद्वार से धारचुला ले जाया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *