< युवती ने पुल से कूदकर नदी में लगाई छलांग - Janta Ka Sandesh


कर्णप्रयाग। मंगलवार को एक युवती ने पुल से पिंडर नदी में छलांग लगा दी। मौके पर पहंुची पुलिस की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया है। किन्तु युवती का कोई सुराग नही मिल पाया था।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह एक युवती के नदी में कूदते ही वहां लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना। प्रशासन को दी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने युवती की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। टीम लगातार उसे खोजने का प्रयास कर रही है।