< मोटरसाईकिल पेड से टकरायी चालक की मौत - Janta Ka Sandesh


देहरादून । मोटरसाईकिल के पेड से टकराने पर चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः थाना राजपुर को 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एनआईपीवीडी राजपुर रोड के पास एक मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि एक मोटरसाइकिल जिसे चालक रविंद्र प्रताप सिंह चला रहा था, अनियंत्रित होकर एनआईपीवीडी के पास पेड़ से टकरा गई। उक्त दुर्घटना में घायल चालक को किसी राहगीर द्वारा अपने निजी वाहन से मैक्स अस्पताल में उपचार हेतु एडमिट किया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को उस घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।