< शासन ने किये तहसीलदारों के तबादले - Janta Ka Sandesh

देहरादून। उत्तराखण्ड शासन द्वारा देहरादून और हरिद्वार जिले के दो तहसीलदार के तबादले किए गए है।आयुक्त गढ़वाल मण्डल पौड़ी विनय शंकर पाण्डेय व अपर आयुक्त गढ़वाल मण्डल पौड़ी नरेन्द्र सिंह के द्वारा दिये गये आदेशों के अनुसार देहरादून में तैनात तहसीलदार विकास अवस्थी को हरिद्वार भेजा गया है, जबकि हरिद्वार में तैनात दयाराम को देहरादून भेजा गया है।