< खनन मामले में हुई फायरिंग प्रकरण में दो और आरोपी गिरफ्तार - Janta Ka Sandesh


घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद
उधमसिंह नगर। बाजपुर में खनन मामले को लेकर हुए फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने दो और आरापियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की गयी है। मामले में तीन आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है।
विदित हो कि 28 अप्रैल को बन्नाखेड़ा बाजपुर में खनन मामले को लेकर हुए फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि अन्य की तलाश जारी थी। जिसमें पुलिस को बीती रात सफलता मिली। घटना मे ंशामिल दो अन्य लोगों को पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिनके नाम गुरपेज सिंह पुत्र निछत्तर सिंह निवासी जगतपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर उधमसिंह नगर व शुभम जोशी उर्फ अण्डा पुत्र कैलाश जोशी निवासी बंगाली कालोनी कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर उधमसिह नगर को बन्नाखेडा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जिसमें आरोपी शुभम जोशी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 पिस्टल 32 बोर भी बरामद किया गया है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।